14-Jul-2025
...


:: सीता माता हनुमान को करवा रहीं भोजन :: इंदौर (ईएमएस)। श्रावण मास के पहले सोमवार को इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र कैलाश मार्ग स्थित वीर अलीजा सरकार धाम में भक्ति, श्रद्धा और कला का एक अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। पूरे सावन के महीने ओंकारानंद संस्कृत गुरुकुल के बटुक यहाँ अभिषेक-पूजन कर रहे हैं, लेकिन आज का दिन विशेष था। महल स्वरूप में सजे दरबार और सीता माता द्वारा हनुमान जी (वीर अलीजा सरकार) को भोजन करवाती मनमोहक झाँकी ने भक्तों का मन मोह लिया। गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर दरबार को महल स्वरूप में भव्य रूप से सजाया गया है। यहाँ मां सीता रसोई के दिव्य श्रृंगार में हनुमान जी (वीर अलीजा सरकार) को भोजन ग्रहण करवाती हुईं दिखाई दे रही हैं, जिसके मनमोहक दर्शन भक्तगणों को हो रहे हैं। मंदिर परिसर में भी महल थीम पर आकर्षक सजावट की गई है। आज सोमवार को सुबह 6 बजे से ही मंदिर परिसर में स्थित संतानेश्वर महादेव का अभिषेक-पूजन और जल चढ़ाने का क्रम देर शाम तक अनवरत जारी रहा। यह विशेष आयोजन सावन के पवित्र माह में भक्तों को दिव्य अनुभूतियों और आध्यात्मिक शांति प्रदान कर रहा है। प्रकाश/14 जुलाई 2025