हरिद्वार (ईएमएस)। हरकी पौड़ी के समीप शिव विश्राम गृह के बाहर चश्में व अन्य समान की दुकान पर एक कांवडिये ने कोई समान उठाकर चलता बना। जिसको व्यापारी ने पकड लिया। जिससे नाराज कांवडिया उस वक्त तो वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और दुकान में जमकर तोडफोड की, कांवडियों के गुस्से को देखकर व्यापारी अपनी जान बचाकर दुकान छोड़ कर भाग गया। बताया जा रहा हैं कि कुछ दुकानदारों ने कांवडियों को रोकने का प्रयास भी किया। आरोप हैं कि कांवडियों ने एक व्यापारियों के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें एक व्यापारी के सिर पर काफी चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कांवडियों मौके से जा चुके थे। बताया जा रहा हैं कि अपर रोड स्थित करोडीमल धार्मशाला के बाहर भी इन्ही कांवडियों ने एक दुकानदार की दुकान से कुछ समान उठा लिया था। जिसकी जानकारी लगते ही व्यापारी इन्हीं कांवडियों की तलाश में निकाला, तो मालूम हुआ कि उन्ही कांवडियोें ने शिव विश्राम गृह के बाहर दुकान में तोडफोड कर दी। घटना को लेकर व्यापारियों में भारी रोष है। दुकान में तोडफोड मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधिात धााराओं में मामला दर्ज कर लिया। (फोटो-05) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 जुलाई 2025