14-Jul-2025
...


हरिद्वार (ईएमएस)। वार्ड 44 त्रिमूर्ति नगर के निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने विधायक आदेश चैहान से काजी कालोनी में गलियों का निर्माण, ईदगाड़ रोड़ स्थित बड़े नाले को कवर करने तथा त्रिमूर्ति नगर के आनंद विहार, राम रहीम कालोनी में सीवर लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने और बाल्मीकि बस्ती रोड़ पर दोनो और स्थित नालों को कवर कराने की मांग की है। मांगों के संबंध में विधायक आदेश चैहान को प= सौपते हुए पार्षद अहसान अंसारी ने कहा कि वार्ड के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में स्थापित करना उनका उद्देश्य है। उन्हें उम्मीद है कि विधायक वार्ड के लोगों की समस्याओं को दूर करने में सहयोग करेंगे। विधायक आदेश चैहान ने अपनी और से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जल्द कदम उठाएंगे। (फोटो-06) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 जुलाई 2025