हाथरस (ईएमएस)। जनसंख्या स्थिरता को लेकर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा एवं सारथी वाहन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव गुप्ता एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा मौजूद रहे।अभियान के अंतर्गत नवविवाहित दंपतियों को स्थायी और अस्थायी परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया जाएगा और आवश्यक साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।अपर सीएमओ डॉ. राजीव राय ने कहा कि पुरुष नसबंदी को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां फैली हैं, जबकि यह एक सुरक्षित और प्रभावी उपाय है, जिससे पुरुषों की यौन क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता।जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलवीर सिंह वर्मा ने बताया कि शगुन किट के माध्यम से नवदंपतियों को दो बच्चों के बीच अंतर रखने की जानकारी दी जा रही है।स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य दंपतियों से संपर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करें। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 जुलाई 2025