रूदायन गांव में झूलते बिजली के तार से हुआ हादसा हाथरस (ईएमएस)। गांव रूदायन से कांबड़ लेने जा रहे युवकों के जत्थे का वाहन उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वह झूलते बिजली के तार से टकरा गया। करंट लगने से एक युवक बेहोश हो गया, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया।सूत्रों के अनुसार, गांव से एक दर्जन से अधिक युवक कांबड़ लेने टैंपो में सवार होकर रवाना हुए थे। टैंपो में डीजे साउंड और अन्य सामग्री भी रखी गई थी। गांव के ही एक स्थान पर झूलती हुई घरेलू केबिल में पहले से कट लगा था। जैसे ही वाहन उसके नीचे से निकला, वह केबिल से छू गया और करंट पूरे वाहन में दौड़ गया। इससे तीन युवक नीचे गिर पड़े, जिनमें विशाल पुत्र उदयवीर सिंह बेहोश हो गया।घटना के बाद विद्युत विभाग को सूचना दी गई और बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। युवक को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बाद में विद्युत विभाग की टीम गांव पहुंची और झूलते तारों को ठीक कराने के निर्देश दिए। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 जुलाई 2025