14-Jul-2025


मूलभूत सुविधाओं की मांग, पालिकाध्यक्ष ने शीघ्र निरीक्षण का दिया आश्वासन --पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी को ज्ञापन देते रेवती मईया मेला समिति के संस्थापक अतुल आँधीवाल एडवोकेट हाथरस (ईएमएस)। आगामी 27 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक श्री दाऊजी महाराज मंदिर, किला हाथरस परिसर में लगने वाले पारंपरिक श्री रेवती मईया मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को श्री रेवती मईया मेला समिति के संस्थापक एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एडवोकेट और समिति के कोषाध्यक्ष बांके बिहारी अपनावाले ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वेता चौधरी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया गया कि यह मेला धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जिसमें आठ दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन हेतु आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समिति ने पालिकाध्यक्ष से आग्रह किया कि वे स्वयं मेले से पूर्व स्थल का निरीक्षण करें और जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।ज्ञापन में प्रमुख रूप से पेयजल व्यवस्था, मेला परिसर की साफ-सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव, चूना डलवाना एवं बंद पड़ी हाईमास्क लाइटों को चालू कराने जैसी मांगें शामिल रहीं। समिति ने कहा कि इन सभी व्यवस्थाओं के बिना श्रद्धालुओं और कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।इस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही अपनी टीम के साथ स्थल का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने कहा कि मेला धार्मिक आस्था का केंद्र है, और नगर पालिका इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। मेला अवधि के दौरान वे स्वयं वहां रहकर किसी भी समस्या का तत्काल समाधान कराएंगी। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 14 जुलाई 2025