:: NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सुनहरा अवसर! इंदौर (ईएमएस)। विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों (DNC/NC/SNC) से आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक शानदार खबर है। भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अब इन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बिल्कुल मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करा रहा है। सीड योजना के तहत, छात्र अब NEET, JEE, CLAT, NDA, TOEFL, SAT जैसी प्रमुख परीक्षाओं की तैयारी बिना किसी आर्थिक बोझ के कर सकेंगे। सहायक संचालक विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू कल्याण, अनिल सोनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र विद्यार्थियों को कोचिंग शुल्क के रूप में 1 लाख 20 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह कदम उन छात्रों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जो संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा करने में चुनौतियों का सामना कर रहे थे। इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का विमुक्त, घुमंतू या अर्ध-घुमंतू समुदाय (DNC, NC या SNC) से संबंधित होना अनिवार्य है। उसे कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या वर्तमान में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और विद्यार्थी किसी अन्य सरकारी योजना के तहत समान लाभ प्राप्त न कर रहा हो। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन किए जा सकते हैं और इसके लिए सीधे इस लिंक पर जाया जा सकता है: buddy4study.com/application/FCDNT2/instruction। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी mosje@buddy4study.com पर ईमेल कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 080-474-95118 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/14 जुलाई 2025