इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के खंडवा रोड स्थित मोरोद में शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों को अब अतिथि शिक्षकों के माध्यम से भरा जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से 16 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर और ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन) के लिए अतिथि शिक्षक वर्ग-एक के पदों पर भर्ती होगी। वहीं, हिंदी, अंग्रेजी और संगीत विषयों के लिए अतिथि शिक्षक वर्ग-दो की आवश्यकता है। चयनित शिक्षकों को कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना होगा। यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित है, इसलिए शिक्षकों से बोर्ड के पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति से परिचित होने की अपेक्षा की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विस्तृत जानकारी के लिए सीधे संबंधित विद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। समय-सीमा को देखते हुए, इच्छुक आवेदक जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें। प्रकाश/14 जुलाई 2025