14-Jul-2025


नशे के सौदागरों के खिलाफ सतत रूप से चलती रहेगी कार्रवाई छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने और जिले को नशा मुक्त बनाने को लेकर पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम के दौरान एक माह के भीतर पुलिस ने नशा मुक्ति के ५३ प्रकरण दर्ज कर ५६ नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने १ लाख २८ हजार ६१० रूपए कीमत की ५३० लीटर शराब और दो वाहन भी जब्त किए हैं। प्रदेश के साथ जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा नशे से दूरी है जरूरी जनजागरूकता अभियान १५ जून से ३० जुलाई तक चलाया जाएगा। एसपी अजय पांडे ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना है। नशे की तस्करी तथा अवैध व्यापार पर नियंत्रण और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभाव से जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही अन्य विभागों, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और शिक्षा संस्थानों का सहयोग भी लिया जा रहा है। अभियान की शुरूआत रैली और शपथ ग्रहण के माध्यम से की गई। इस दौरान एएसपी आयुष गुप्ता और शहर के तीनों थाना प्रभारी मौजूद रहे। शैक्षणिक संस्थानों की रहेगी भागीदारी नशा मुक्ति अभियान को और गति देने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं, मेडिकल कॉलेजों, छात्रावासों, धार्मिक स्थलों, एवं सार्वजनिक स्थलों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा अभियान में व्यापारी वर्ग सेलेब्रिटीज, सोशल इन्फ्लुंएसर्स, शॉर्ट फिल्मस, वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जारूगकता अभियान चलाया जाएगा। नशे के सौदागरों की सूचना दें, पहचान रहेगी गोपनीय एसपी ने कहा कि यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थ — जैसे गांजा, स्मैक या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की जाती है तो नारकोटिक्स हेल्पलाइन नंबर 7049129885 पर सूचना दें। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और आपकी पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। ईएमएस/मोहने/ 14 जुलाई 2025