14-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान के र्निदेश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत धरमटेकड़ी और अमरवाड़ा पुलिस ने तीन युवकों के कब्जे से ४२ हजार रूपए कीमत की देशी-विदेशी १२७ लीटर शराब जब्त कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामले में धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंद्रा नगर में दो युवक वाहन से शराब तस्करी की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां चांदामेटा मंगली बाजार निवासी गगन पिता राजू विश्वकर्मा, अपनी साथी सचिन विश्वकर्मा निवासी छोटा तालाब के साथ स्कूटी में देशी-विदेशी शराब रखे मिले। पुलिस ने उनके कब्जे से ३६ हजार ५०० रूपए कीमत की ६३ लीटर शराब जब्त की कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इधर ६४ लीटर शराब के साथ पकड़ाया युवक इधर धरपकड़ मुहिम के तहत अमरवाड़ा पुलिस ने चिखलीमुकाशा स्कूल के समीप एक युवक को ६४ लीटर शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामले में अमरवाड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिखली मुकासा में एक युवक अवैध रूप से शराब का भंडारण कर लोगों को महंगे दामों में शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रामके्रश पिता रामशंकर विश्वकर्मा को पकड़ा और उसके कब्जे से ६ हजार ४०० रूपए कीमत की ६४ लीटर शराब जब्त की है। ईएमएस/मोहने/ 14 जुलाई 2025