14-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। हर्रई थाना अंतर्गत नांदना पिपरिया में अज्ञात बदमाशेां ने दिनदहाड़े एक शिक्षक के सूने आवास का ताला तोडक़र हजारों रूपए की नकदी तथा सोने-चादंी के जेवरात साफ कर दिए। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर शिक्षक मयाराम कावरे अपने घर पर ताला लगाकर खेत गए हुए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके घर का ताला तोडक़र भीतर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब २७ हजार रूपए नकद पर हाथ साफ कर दिया। दिनदहाड़े हुई लाखो की चोरी को लेकर ग्राम में चर्चा का बाजार गर्म है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस/मोहने/ 14 जुलाई 2025