छिंदवाड़ा (ईएमएस)। ग्रामभारती की वार्षिक आमसभा का आयोजन केशव शिक्षा समिती महाकोशल प्रांत जबलपूर के मार्गदर्शन मे सरस्वती शिशु मंदिर गणेश चौक में किया गया। बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सत्र 2024-25 की समीक्षा, अंकेक्षन रिपोर्ट का अनुमोदन, सत्र 2025 -26 बजट का अनुमोदन, समिती सदस्य को विद्यालय के पालक बनाना, वर्तमान सत्र की कार्ययोजना, विद्यालय मे समिती सदस्य के द्वारा पुस्तक दान की योजना, ग्रामभारती समिती विधान संशोधन की योजना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष मे पंच परिवर्तन एवं विद्याभारती के द्वारा सप्तशक्ती संवर्धनी संगम जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अजय औरंगाबादकर कोषाध्यक्ष, डॉ .अरविंद फोले जिला सचिव , चंद्रभान भादे उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर हुद्दार सहसचिव , रमेश पोफली, अभिषेक वैष्णव, संदीप जैन ,देवेंद्र उपासनी , विवेक पोफली महिला सदस्य शीला शुक्ला, ममता भादे, ध्यान कुमारी उईके तथा वृजकिशोरजी सुदा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। ईएमएस/मोहने/ 14 जुलाई 2025