क्षेत्रीय
15-Jul-2025


ठाणे, (ईएमएस)। ठाणे शहर के सावरकरनगर, यशोधननगर और लोकमान्यनगर इलाकों की 16 से 17 साल की पांच छात्राओं के साथ एक विकृत युवक ने छेड़छाड़ की। सोमवार सुबह घटी इस घटना के बाद, आरोपी फरार हो गया। उधर पीड़ित छात्राओं के माता-पिता को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने वर्तकनगर पुलिस थाना पहुंचकर इस घटना की शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आर.डी.वाघचवरे ने कहा कि आरोपी की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है। एक 16 वर्षीय पीड़िता ने वर्तकनगर पुलिस से शिकायत की कि सोमवार दिनांक 14 जुलाई को सुबह 7.30 से 8.30 बजे के बीच सावरकरनगर इलाके में ठाणे महानगरपालिका स्कूल के पास छेड़छाड़ की घटना हुई। युवक ने लगभग 15 से 20 मिनट तक लड़की के साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की। पीड़िता ने यह भी कहा कि घटना स्कूल परिसर से सिर्फ 150 मीटर की दूरी पर हुई। जब उसने अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया, तो माता-पिता दोपहर में वर्तकनगर पुलिस स्टेशन पहुँचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद पता चला कि उसी युवक ने चार अन्य छात्राओं के साथ भी यही अपराध किया था। वर्तकनगर पुलिस ने बताया कि पाँचों घटनाओं में आरोपी का हुलिया एक जैसा है और उसके खिलाफ बीएनएस धारा 74 और पॉक्सो धारा 8-12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। स्वेता/संतोष झा- १५ जुलाई/२०२५/ईएमएस