क्षेत्रीय
14-Jul-2025


छिंदवाड़ा । नगर निगम द्वारा बुधवार को ग्रेवर्टी मुख्य लाइन का संधारण किया जाना है। इसके साथ ही 11 एमएलडी डब्ल्यूटीपी प्लांट में भी आवश्यक कार्य किया जाना है। जिससे नगर निगम के सब्जी मंडी क्षेत्र, चौकसे कॉलोनी, पंचशील कॉलोनी, देवरे कॉलोनी, सिविल लाइन क्षेत्र, शक्ति नगर, गीता नगर, इमलीखेड़ा क्षेत्र, शनिचरा पानी टंकी से जुड़े समस्त क्षेत्र, चर्च कंपाउंड, चित्रकूट कॉम्प्लेक्स, सुभाष कॉलोनी सहित वार्ड क्रमांक 33 के अन्य क्षेत्र, शांतिपुरा एवं काबरा कॉलोनी में दिनांक 16 जुलाई को जल आपूर्ति प्रभावित होगी। ईएमएस/मोहने/ 14 जुलाई 2025