ग्वालियर ( ईएमएस ) | म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने गोलघर स्थित अपने कार्यालय को लेकर झूठे आरोप लगाने और संगठन की छवि धूमिल करने के प्रयासों के खिलाफ 24 जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के प्रवक्ता इं. प्रीतम सिंह रावत और क्षेत्रीय सचिव इं. आर.सी. चिराड़ ने बताया कि मुख्य अभियंता एस.एल. सूर्यवंशी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर, झूठे आरोपों के माध्यम से मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोलघर स्थित कार्यालय 1974 से विधिवत रूप से आवंटित है और वह किसी भी रूप में न तो व्यवसायिक रूप से उपयोग में है, न ही राष्ट्रीय धरोहर में शामिल है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मुख्य अभियंता द्वारा यह दुष्प्रचार बंद नहीं किया गया तो वे मजबूरन प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेंगे।