ग्वालियर ( ईएमएस ) | एसोसिएशन आफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जयंती पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 30 जुलाई बुधवार को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह आयोजन स्थानीय दीनदयाल सिटी माल में सुबह 10 बजे से होगा। इसमें बच्चों को अपनी मनपसंद थीम पर तैयार होकर आना है और अपनी प्रस्तुति देना है। संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में तीन से 12 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। बच्चों को मुख्य संयोजिका डा. शिखा कट्ठल इस आयोजन समिति के संरक्षक सुरेश गुप्ता दादा, डा. मनीष रस्तोगी, धीरज गोयल, अशोक जैन, विशाल जैन, मुकेश गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं।