पार्किंग बनाने की ली थी अनुमति, टॉवर निर्माण में भी जमकर बरती गई लापरवाही छिंदवाड़ा (ईएमएस)। गांधीगंज स्थित वीएम टॉवर संचालकों को कलेक्टर के आदेश सहित नगर निगम के नियमों से कोई सरोकार नहीं है। वह सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीएम टॉवर का संचालन कर रहे है। संचालक द्वारा टॉवर निर्माण के दौरान बेसमेंट का उपयोग पार्किंग के लिए दर्शाया गया था लेकिन वर्तमान में संचालक द्वारा बेसमेंट का उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा है। संचालक द्वारा बेसमेंट में शटर लगाकर दो दुकानों में परिवर्तित कर दिया गया है। जिसके बाद दुकानों को किराए पर चलाया जा रहा है। इसी के साथ साथ भवन निर्माण में भी संचालक द्वारा निगम के कई नियमों की अनदेखी की गई है। सारे नियमों को ताक पर रखकर टॉवर का निर्माण किया गया है। ऐसा नहीं की इस मामले की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों के पास नहीं है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारा अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह चुराते हुए नजर आ रहे है। नगर निगम की इस अनदेखी की वजह से स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। दरअसल टॉवर संचालक द्वारा सडक़ पर पाॄकंग कराई जा रही है। जिसकी वजह से क्षेत्र पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। कॉम्प्लेक्स निर्माण नियमों का भी किया गया उल्लंघन वीएम टॉवर संचालक द्वारा बेसमेंट का व्यवसायिक उपयेाग तो किया ही जा रहा है, साथ ही साथ कॉम्प्लेक्स निर्माण के नियमों की भी जमकर अनदेखी की गई है। अगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करे तो सारी हकीकत सामने आ जाएगी। लेकिन निगम अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देना चाहा रहे है। फायर की भी नहीं कोई एनओसी टॉवर संचालक द्वारा फायर की एनओसी तक नहीं ली गई है और ना ही उचित पानी निकासी की जगह बनाई गई है। इसी के साथ साथ बेसमेंट में अग्नि शमन यंत्र की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही उसमें रोशनी व हवा के आने के पर्याप्त साधन उपलब्ध है। इसके बाद भी निगम अधिकारी इस ओर ध्यान देना नहीं चाहा रहे है। ईएमएस/मोहने/ 14 जुलाई 2025