15-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह एक्ट्रेस एली अवराम को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। एली ने हाथ में फूल थाम रखे थे। इस रोमांटिक तस्वीर के साथ आशीष ने कैप्शन में लिखा, “फाइनली”, जिससे साफ हो गया कि दोनों ने अब अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दोस्तों और प्रशंसकों ने प्यार भरे कमेंट्स किए। अभिनेता पुलकित सम्राट ने दो दिल वाले इमोजी के साथ बधाई हो लिखा। एक यूजर ने उत्साहित होकर लिखा, हे भगवान, क्या आपने सच में यह पोस्ट किया? वहीं कुछ फैंस मजाकिया अंदाज में बोले, राधे भैया गए काम से, तो किसी ने लिखा, भगवान करे ये रिलेशन अच्छा चले। गौरतलब है कि दोनों के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें इस साल की शुरुआत में ही उड़ने लगी थीं, जब आशीष और एली को फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में एक साथ देखा गया था। हालांकि तब दोनों ने इन चर्चाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर की गई इस घोषणा ने उन सभी अफवाहों पर मुहर लगा दी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो एली अवराम हाल ही में फिल्म बी हैप्पी में नजर आई थीं। इससे पहले वह 2023 में गणपथ और 2022 में गुडबॉय जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। दूसरी ओर, आशीष चंचलानी जल्द ही निर्देशन में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म “एकाकी” एक सुपरनैचुरल थ्रिलर होगी, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिलेगा। इस फिल्म में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सुदामा/ईएमएस 15 जुलाई 2025