15-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड फिल्म निर्माता सुनील कोठारी की अपकमिंग फिल्म ‘अव्यान’ में अभिनेत्री अनुष्का कौशिक नजर आएंगी। अनुष्का ने फिल्म के अपने शूटिंग अनुभव को बेहद खास बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘अव्यान’ की शूटिंग ने उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी दोनों पर असर डाला है। अनुष्का ने कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए किसी आध्यात्मिक अनुभव से कम नहीं रहा। इसकी स्क्रिप्ट ने मुझे गहराई से छू लिया। यह सिर्फ कहानी नहीं है, बल्कि इसमें जीवन के छोटे-छोटे पलों को गहरे विचारों से जोड़ा गया है। वाराणसी में उसकी ऊर्जा और भक्ति के बीच शूट करना मेरे लिए एक विनम्र अनुभव था। मैं ऐसी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं जो हमारी संस्कृति और समृद्धि को दिल से दिखाती है।” फिल्म के निर्माता सुनील कोठारी ने भी अनुष्का के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने किरदार को बेहद स्वाभाविकता से जिया है। उन्होंने कहा, “मैंने अनुष्का में एक खास खूबी देखी। वह ऐसी कलाकार हैं जो किरदार के मजबूत और कमजोर दोनों पहलुओं को बैलेंस करके पर्दे पर लाती हैं, जिससे उनका अभिनय बहुत ही वास्तविक लगता है। ‘अव्यान’ में दर्शक उनके इस अनोखे अंदाज को देख पाएंगे।” ‘अव्यान’ का निर्देशन गौरव खाती ने किया है और इसकी शूटिंग वाराणसी के घाटों और पतली गलियों में हुई है। फिल्म के लोकेशन ने ही इसकी कहानी में एक अलग जीवंतता जोड़ दी है। फिल्म का पोस्टर पिछले महीने निर्माता सुनील कोठारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किया था। पोस्टर में गंगा के किनारे का खूबसूरत शाम का नजारा दिखाया गया है, जिसने दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म ‘अव्यान’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अनुष्का कौशिक इससे पहले ‘लस्ट स्टोरीज 2’ और ‘पटना शुक्ला’ में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुकी हैं। सुदामा/ईएमएस 15 जुलाई 2025