15-Jul-2025
...


जमैका (ईएमएस)। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल अपनी अक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। रसेल आईपीएल में खेलने के कारण भारत में भी लोकप्रिय हैं। रसेल के साथ ही उनकी पत्नी जैसिम लोरा भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। भारतीय लोग भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। अब जैसिम का एक और वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह बेहद अलग और हैरान कर देने वाले अंदाज में फिटनेस का अभ्यास करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह हवा में झूलते हुए व्यायाम करती दिखाई दीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसिम ने छत से बंधे एक खास तरह के कपड़े की सहाया से हवा में लटककर कई प्रकार के मूव्स बनाये। कभी वो एक हाथ छोड़ देती हैं, तो कभी हवा में लेट जाती हैं। इतना ही नहीं, एक समय ऐसा आता है जब वो कपड़े के सहारे उल्टी लटक जाती हैं और अपने पैरों को मोड़ लेती हैं। इस अनोखे वर्कआउट वीडियो को देख प्रशंसक भी हैरान हो गये। कुछ ने कहा कि जैसिम फिटनेस की असली क्वीन हैं. जैसिम पेशे से एक अमेरिकी फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। मियामी की रहने वाली जैसिम की खास पहचान उनके बोल्ड फोटोशूट्स और फिटनेस वीडियोज़ के लिए है। सोशल मीडिया में उनके 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वहां वह अक्सर अपने फैशन और फिटनेस से जुड़ी पोस्ट साझा करती रहती हैं. जैसिम न सिर्फ एक ग्लैमरस मॉडल हैं बल्कि एक ब्लॉगर भी हैं, जो फैशन ब्रांड्स के साथ काम करती हैं। रसेल और जैसिम की शादी जुलाई 2016 में हुई थी। इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। गिरजा/ईएमएस 15 जुलाई 2025