15-Jul-2025
...


किंग्स्टन (ईएमएस)। ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क ने अपने 100 वें टेस्ट मैच में 400 विकेट पूरे करने के साथ ही कई नये रिेकार्ड भी अपने नाम किये हैं। मेजबान वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इस मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 7.3 ओवरों में केवल नौ रन देकर छह विकेट लिए। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट के साथ ही सीरीज भी जीत ली है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने स्‍पेल की पहली गेंद पर मेजबान टीम के जॉन कैंबल को आउट कर दिया। इसी ओवर में उन्‍होंने केवलोन एंडरसन और ब्रेंडन किंग को भी चलता किया। फिर अपने तीसरे ओवर में स्‍टार्क ने मिकेल लुईस और शाई होप को आउट करके इतिहास रच दिया। मिकेल लुईस टेस्‍ट में स्‍टार्क के 400वें शिकार बने। यह उपलब्धि उन्‍होंने अपने 100वें टेस्‍ट में हासिल की। वो टेस्‍ट इतिहास में 400 विकेट लेने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के चौथे और तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने हैं। स्‍टार्क ने अपने घातक स्‍पेल से विश्व रिकॉर्ड भी स्‍थापित किया। स्‍टार्क सबसे कम गेंदों में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केवल 15 गेंदों में पांच विकेट लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से तीन गेंदबाजों एर्नी तोषाक, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और स्‍कॉट बोलैंड के नाम था जिन्होंने 19 गेंदों में पांच विकेट लिए थे। स्‍टार्क ने अपने स्‍पेल के पहले ओवर में तीन विकेट लेकर 19 साल बाद इतिहास दोहराया। स्‍टार्क 2002 के बाद टेस्‍ट में पहले ओवर में तीन विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने। स्‍टार्क से पहले 2006 में इरफान पठान ने पारी के पहले ओवर में तीन विकेट लिए थे। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ कराची टेस्‍ट में हैट्रिक ली थी।स्‍टार्क ने टेस्‍ट में 400 विकेट पूरे करने के लिए 19062 गेंदें फेंकी। वो सबसे तेज 400 टेस्‍ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन के नाम अब भी यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्‍होंने 16634 गेंदों में 400 विकेट पूरे किए थे। गिरजा/ईएमएस 15जुलाई 2025