15-Jul-2025
...


लॉर्ड्स (ईएमएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां लॉर्ड्स में हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में कई विवाद भी हुए। अंतिम दिन जब भारतीय टीम के रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो मेजबान टीम के गेंदबाज ब्रायडन कार्स उनसे टकरा गये थे।ये मामला 35वें ओवर का है। तब अंतिम गेंद पर जडेजा और कार्स की टक्कर हो गयी थी। जडेजा ने स्क्वायर ड्राइव खेलते हुए एक रन लेने का प्रयास किया तभी वह कार्स से टकरा गए। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार्स का हाथ जडेजा की गर्दन तक पर टकरा गया। जडेजा ने इसको लेकर कहा कि उनकी नजर गेंद पर थी और वह जानबूझकर नहीं टकराये थे। ममला बढ़ता देख इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों से बात कर मामला हल किया। इससे पहले चौथे दिन सुबह मोहम्मद सिराज और मेजबान बल्लेबाज बेन डकट के बीच कंधे टकराने से विवाद हो गया था। वहीं तीसरे दिन जैक क्रॉली को समय बर्बाद करता देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल भड़क गये थे। गिरजा/ईएमएस 15जुलाई 2025