क्षेत्रीय
15-Jul-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । मध्यप्रदेश वरिष्ट नागरिक पेंसन्सर एसोसिएशन जिला ग्वालियर द्वारा जिला कलेक्टर ग्वालियर एवं सम्भागीय कमिश्नर ग्वालियर को जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ला की अध्यक्षता में संभागीय अध्यक्ष आर बी एस कुशवाह के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री भारत सरकार को पेन्सनर की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य मुद्दा मध्यप्रदेश में पेन्सनर को केंद्र के समान डीआर न दिया जाकर धार 49(6) का बहाना बनाकर मध्यप्रदेश सरकर छत्तीसगढ़ से सहमति की प्रथा डाल कर पेन्सनर के डीआर को रोक लेती है ,जबकि मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49(6) में ऐसा कोई प्रावाधान ही नही फिर भी हर एक साल के बाद डीआर घोषणा के दिनाक से डीआर सरकार देती है। ज्ञापन को आर बी एस कुशवाहा , जिला अध्यक्ष अरविन्द्र शुक्ला, प्रान्तीय उपाध्यक्ष बी एम त्रिवेदी प्रांतीय सचिव अनिल मिश्र प्रांतीय संयुक्त सचिव महेश दंडोतिया, प्रांतीय प्रचार मंत्री बी के मिश्र , प्रांतीय सं्रठन मंत्री राजेश शर्मा , जिला उपाध्यक्ष डी पी यादव , उपाध्यक्ष श्री पराशर जी ,आर के शर्मा उर्फ बाबा, के सी मिश्रा एवं शिवजी राव भोशले एवं ग्वालियर सम्भाग समन्वयक’ अन्य पेंसनर साथी उपस्थिति रहे।