व्यापार
15-Jul-2025
...


- सेंसेक्स 180 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी-50 भी 25,000 पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत ‎मिलने की वजह से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ खुले। घरेलू मोर्चे पर रिटेल महंगाई के जून महीने के आंकड़े नरम रहने से भी निवेशकों ने रहत की सांस ली है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स लगभग सपाट रहते हुए 82,233.16 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें बढ़त देखने को मिली। यह 159.05 अंक की बढ़त के साथ 82,412.51 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 25,089 पर लगभग सपाट खुलकर 51.85 अंक की वृद्धि के साथ 25,134 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच आज कई ट्रिगर बाजार की चाल को तय करेंगे। इनमें भारत के जून माह के सीपीआई महंगाई के आंकड़े, चीन की दूसरी तिमाही का जीडीपी डेटा, अमेरिका के जून के मुद्रास्फीति आंकड़े, पहली तिमाही के रिजल्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियां और ग्लोबल मार्केटस के संकेत शामिल हैं। वहीं एशियाई बाज़ार मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ़ पर बदलते रुख़ से जुड़ी अनिश्चितता को नज़रअंदाज़ कर दिया और अपना ध्यान चीन के आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित कर दिया। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और व्यापक टॉपिक्स सूचकांक में 0.3 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहा था। कोस्पी में 0.29 प्रतिशत और एएसएक्स 200 में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई। अमेरिकी बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 0.14 प्रतिशत बढ़कर 6,268.56 पर, नैस्डैक कंपोजिट 0.27 प्रतिशत बढ़कर 20,640.33 पर और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.20 प्रतिशत बढ़कर 44,459.65 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/15जुलाई ---