अंतर्राष्ट्रीय
15-Jul-2025
...


वॉशिंगटन(ईएमएस)। रूस और यूक्रेन का युद्ध लंबे समय से चल रहा है। कई बार शांति के प्रयास हो चुके हैं। इस बार अमेरिका ने रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दो टूक कह दिया है कि 50 दिन के भीतर जंग खत्म करो वरना 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। ट्रंप ने कहा कि वह केवल इतना चाहते हैं कि युद्ध खत्म हो जाए। रूस को भी युद्ध छोड़कर व्यापार पर फोकस करना चाहिए। नाटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट से ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही है। ट्रंप ने कहा, रूस अगर मेरी बात नहीं सुनता है तो उसे दुनियाभर में अलग-थलग करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। रूस के आर्थिक सहयोगियों पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोप का मजबूत रहना जरूरी है। ऐसे में अगर यूरोपीय देश अमेरिका से सैन्य उपकरण खरीदते हैं और यूक्रेन को ट्रांसफर करते हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।वाइट हाउस ने ट्रंप के बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्होंने रूस को 100 पर्सेंट टैरिफ की चेतावनी दी है। वहीं सेकंड्री टैरिफ से मतलब है कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर भी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। बताते चलें कि भारत भी उन देशों में शामिल है जो रूस से तेल का आयात करते हैं।कई बार पहले भी अमेरिका भारत के रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति जता चुका है। हालांकि भारत ने हर बार देशहित की बात करके अमेरिका की बात मानने से इनकार कर दिया। यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलें देगा अमेरिका यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल कीथ केलॉग ने सोमवार को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप ने यह पुष्टि की है कि अमेरिका यूक्रेन को रूस के तेज होते हवाई हमलों से बचाने के लिए कीव को अमेरिका-निर्मित पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें भेज रहा है, जिसकी उसे सख्त जरूरत है। जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और केलॉग ने यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने, संयुक्त हथियार उत्पादन और यूरोपीय देशों के साथ मिलकर अमेरिकी हथियारों की खरीद के साथ-साथ रूस पर कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की संभावना के बारे में एक उपयोगी बातचीत की। वीरेंद्र/ईएमएस/15जुलाई2025