15-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली-एनसीआर में शाम 6 बजे बादलों की वजह से अंधेरा छा गया और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें कई जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है दिल्ली एनसीआर में रविवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जाहिर की थी, हालांकि सोमवार को दिन में हल्की धूप-छांव होती रही और शाम होते ही करीब 6 बजे घने बादलों की वजह से अंधेरा छा गया। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद के भी कई हिस्सों में बारिश देखी गई। लगातार 3-4 दिन से बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी गई है जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में भीषण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर और उत्तर मध्य भारत में इन दिनों मानसून मेहरबान है। बीते कई दिनों से यहां लगातार बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। फिलहाल मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला इस पूरे हफ्ते तक जारी रह सकता है। जिसमें कई जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। रविवार रात को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई है जिससे कई कालोनियों में जल भराव की स्थिति बन गई। दिल्ली में पिछले बुधवार से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। रविवार को हुई बारिश से हालत बद से बदतर हो गए हैं। कई जगहों पर पानी भर गया और कई लोगों की गाड़ियां भी डूब गईं। बिल्डिंगों के बेसमेंट और पार्किंग में भी पानी-पानी हो गया। सोमवार सुबह कई जगहों पर हालातों को सुधारने की कोशिश की गई। दिल्ली में उत्तम नगर, बिंदापुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश देखी गई थी। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/ जुलाई /2025