इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय मांई मंगेशकर ऑडिटोरियम में आगामी 20 जुलाई को शाम 7.15 बजे से चर्चित हास्य नाटक पंचलाइट का मंचन नाट्य संस्था रंगरूट्स थिएटर की ओर से किया जाएगा। निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी अश्विन वर्मा और सह-निर्देशन फैजान खान करेंगे। उन्होंने बताया कि नाटक पंचलाइट फणीश्वरनाथ रेणु की एक प्रसिद्ध ग्रामीण कहानी पर आधारित है। आनन्द पुरोहित/ 15 जुलाई 2025