15-Jul-2025
...


गुना (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान नशे से दूरी, है जरूरी की शुरुआत आज गुना जिले में जनजागरूकता रैली के साथ की गई। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज के सभी वर्गों को नशे की लत और इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। गुना में इस अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने किया। उन्होंने रेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार और सुगन चौराहा होते हुए जयंस्तंभ चौराहा पहुंची, जहां नशामुक्ति संदेश और सामूहिक शपथ के साथ इसका समापन हुआ। रैली में जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, ग्राम एवं नगर रक्षा समिति, सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थाएं जैसे गायत्री शक्तिपीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, भारत विकास परिषद, हार्टफुलनेस, लायंस क्लब, पतंजलि योग समिति सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर एएसपी मानसिंह ठाकुर, सीएसपी प्रियंका मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय जमील उद्दीन सिद्दिकी, प्रशिक्षु डीएसपी आनंद कुमार राय, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी सीपीएस चौहान, केंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव, महिला थाना प्रभारी फिरदोस तवस्सुम, यातायात प्रभारी अजय प्रताप सिंह, अजाक प्रभारी कामता प्रसाद शर्मा, रेडियो प्रभारी विकास उपाध्याय, एसएएफ निरीक्षक प्यारे सिंह बारेला, सूबेदार अविनाश उमरैया व यशवंत रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी प्रकार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी संबंधित एसडीओपी और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जनजागरूकता रैलियां निकाली गईं। इन रैलियों के माध्यम से आमजन को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति की सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार और समाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। रैली के दौरान आम लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आस-पास के लोगों को भी नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने कहा कि नशामुक्ति एक सामाजिक संकल्प है, जिसे पुलिस व समाज मिलकर ही सफल बना सकते हैं। गुना पुलिस द्वारा संचालित इस विशेष अभियान के अंतर्गत आगामी दिनों में जनजागरूकता कार्यक्रम, रैली, नुक्कड़ नाटक, शपथ ग्रहण और स्कूल-कॉलेजों में संवाद आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे अधिक से अधिक लोग नशामुक्ति की इस मुहिम से जुड़ सकें। सीताराम नाटानी (ईएमएस)