15-Jul-2025
...


अब तक कुल 8 आरोपी दबोचे गए गुना (ईएमएस)। जिले में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सिंडीकेट के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में कैंट थाना पुलिस ने सिंडीकेट के दो और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 315 बोर के दो देशी कट्टे बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक इस गिरोह से जुड़े कुल 8 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जिनके कब्जे से कुल 13 देशी कट्टे, 2 पिस्टल, 11 जिंदा राउंड, 7 पेटी देशी शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद किया जा चुका है। एएसपी मानसिंह ठाकुर एवं सीएसपी प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में अवैध हथियार तस्करी में लिप्त दो और सदस्यों को न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट पर रिमांड में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम संजीव यादव (27) निवासी ग्राम बमौर, थाना बदरवास, जिला शिवपुरी और जितेन्द्र उर्फ जीतू सोलंकी (39) निवासी ग्राम सिलावटी, थाना कैंट, गुना हैं। पुलिस के दबाव और सघन दबिशों के चलते दोनों आरोपी गत 14 जुलाई को न्यायालय में उपस्थित हुए, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे इस संगठित हथियार तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो देशी कट्टे भी बरामद किए। उल्लेखनीय है कि 28 मई 25 को आरोपी राहुल नागर को एक देशी कट्टा और जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार करने के बाद इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। पूछताछ में यह सामने आया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की तस्करी करता है। इस गिरोह के मुख्य सरगना दाऊ उर्फ परमाल सोलंकी और लल्लू जाट हैं, जो शिवपुरी जिले के एनवारा और रिछैरा गांव के निवासी हैं। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों में राजेन्द्र जाट, संजीव यादव, विक्रम परिहार, जीतू सोलंकी, मलखान यादव, जितेन्द्र यादव, रवि जाट, अजय जाट, विकास पाटिल और दिव्यांशु शर्मा उर्फ नैनो शामिल हैं। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के मुखिया परमाल सोलंकी, विक्रम परिहार, मलखान यादव, विकास पाटिल, दिव्यांशु शर्मा और अब संजीव यादव एवं जीतू सोलंकी को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिनके आधार पर बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सोनी ने स्पष्ट किया है कि अवैध हथियार तस्करी जैसे गंभीर मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और गुना जिले में ऐसे संगठित अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। कैंट थाना पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के साथ उपनिरीक्षक बुंदेलसिंह सुनेरिया, प्रधान आरक्षक प्रदीप धाकड़, नरेंद्र रघुवंशी, अभिनेष रघुवंशी, सुरेन्द्र पाल और अंशुल रघुवंशी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। सीताराम नाटानी (ईएमएस)