क्षेत्रीय
रांची(ईएमएस)।शहरी नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो राज्य में इस साल नवंबर में नगर निकाय चुनाव होने की संभावना है। मंगलवार को इसको लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई है जिसमें ओबीसी आयोग के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद थे, ओबीसी आयोग ने ट्रिपल टेस्ट की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए सरकार को आश्वस्त किया है कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में पिछड़ों के ट्रिपल टेस्ट से संबंधित रिपोर्ट मिल जाएगी। इन सबके बीच राज्य सरकार के द्वारा निर्वाचन आयुक्त की भी नियुक्ति कर लेने की तैयारी की जा रही है जिससे नगर निकाय चुनाव में आ रही सारी अड़चनें दूर हो जायें। कर्मवीर सिंह/15जुलाई/25