क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। रोटीर क्लब छिंदवाड़ा ने सीनियर और चार्टर मेंबर रोटेरियन डाक्टर एचबी सुनेजा केा गत दिवस सम्मानित किया। वे अपने सेवा भावी कार्यों से नई रोटरी क्लब की पीढ़ी को मार्गदर्शन दे रहे है। रोटेरियन डाक्टर सुनेजा को 83 वर्ष उम्र में उनके कार्यों को याद करने उनके निवास पहुंचकर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद तिवारी,उपाध्यक्षअरविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रूपल अग्रवाल सचिव निलेश गुप्ता, पीआरओ अमित मक्कड़ सहित अन्य मेंबर्स ने अभिनंदन किया। उन्हें सम्मान स्वरूप पौधा देकर शुभकामनाएं दी गई। ईएमएस/मोहने/ 15 जुलाई 2025