16-Jul-2025


* 16 जुलाई को रायपुर से गेवरारोड स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन कोरबा (ईएमएस) कोरोना काल में यात्री ट्रेनों का संचालन काफी प्रभावित हुआ था, जिसमें कोयलांचल क्षेत्र के गेवरा रोड रेलवे स्टेशन से कई गाड़ियां रद्द हो गई। यहां से केवल एक यात्री ट्रेन का परिचालन अभी वर्तमान में हो रहा है। रेलवे द्वारा फिर से रायपुर गेवरा रोड मेमू लोकल को शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा गेवरा रोड रेलवे स्टेशन में जानकारी भी चस्पा की गई है। जिसमें बताया गया है कि 16 जुलाई को रायपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर (गाड़ी क्रमांक 68746) रायपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और शाम 7:30 बजे गेवरारोड पहुंचेगी। वहीं अगले दिन 17 जुलाई को गेवरारोड से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करने वाली गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर (गाड़ी क्रमांक 68745) सुबह 11:25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन को 29 जनवरी 2023 को विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद से यात्री इसे बहाल करने की लगातार मांग कर रहे थे। फिलहाल कोयलांचल क्षेत्र के लिए यह एक सुखद खबर है बशर्ते यात्री ट्रेन सुचारू रूप से और अपने निर्धारित समय पर चले। 16 जुलाई / मित्तल