व्यापार
16-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईक्यू भारत में अपने नए स्मार्टफोन आईक्यू झेड10आर के लॉन्च की तैयारी में जुटी है। कंपनी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि फोन कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा। इसमें ऑरा लाइट और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा जो 2गुणा पोर्ट्रेट मोड और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। शेयर किए गए टीजर में इसका ब्लू कलर वेरिएंट दिखाया गया है और उम्मीद है कि इसे अन्य रंगों में भी पेश किया जाएगा। कुछ दिन पहले यह फोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर I2410 के साथ लिस्ट हुआ था जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर और 8जीबी व 12जीबी रैम ऑप्शन की जानकारी मिली थी। इस बीच कंपनी ने अप्रैल में लॉन्च हुएआईक्यू झेड10 में भी दमदार फीचर्स दिए हैं। उसमें 6.77 इंच का फुल एचडी अमोलेड डिस्प्ले है जो 120एचझेड रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट मिलता है और यह 12जीबी तक एपीडीडीआर4 गुणा रैम व 256जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 50एमपी मेन लेंस और 2एमपी डेप्थ सेंसर के साथ 32एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और आईपी 65 डस्ट-स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें 7300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और यह एंड्राएड 15 बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन इसी महीने के अंत या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि इसे वीवो ब्रांडिंग के तहत वीवो टी4आर नाम से भी पेश किया जा सकता है। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025