नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी हैरियर ईवी को महज 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल कर ली। कंपनी ने 2 जुलाई से इसकी बुकिंग शुरू की थी। 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक होने वाली यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अब देशभर के डीलरयार्ड में पहुंचने लगी है, जिससे जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये तक है और कंपनी एक सिंगल चार्ज में 622 किमी की रेंज का दावा करती है। भारत एनकैप टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है, जिसमें एडल्ट प्रोटेक्शन में 32/32 और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 45/49 का स्कोर किया। टाटा हैरियर ईवी में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जैसे 540-डिग्री कैमरा जिसमें ट्रांसपेरेंट मोड के जरिए कार के नीचे की भी विजुअल दिखाई देती है। यह फीचर ऑफ-रोड इलाकों और बड़े गड्ढों में ड्राइवर को मदद करता है। एसयूवी में डुअल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप है जो बूस्ट मोड में 6.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है। इलेक्ट्रिक हैरियर में 6 मल्टी-टेरेन मोड नॉर्मल, मड रट्स, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम दिए गए हैं, जो मुश्किल रास्तों में एसयूवी को बेहतरीन ग्रिप और कंट्रोल देते हैं। कंपनी ने इसके ऑफ-रोडिंग टेस्ट में इसे पथरीले रास्तों, कीचड़, पानी और खड़ी चढ़ाई पर चलाकर मजबूती साबित की और इसके ऊपर 1.5 टन का कंटेनर रखकर इसके मजबूत बॉडी शेल का भी प्रदर्शन किया। इसमें 14.5-इंच का सैमसंग नियो क्यूएलईडी इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो अब तक की सबसे बड़ी टाटा कार स्क्रीन है। इसमें डिजिटल आईआरवीएम के लिए शार्क फिन एंटीना में कैमरा भी लगा है जो पीछे की साफ तस्वीर देता है और डैशकैम की तरह रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। सुदामा/ईएमएस 16 जुलाई 2025