अंतर्राष्ट्रीय
16-Jul-2025
...


आखिरकार पुतिन को मानने में हार गए ट्रंप वाशिंगटन (ईएमएस)। एयरक्राफ्ट हो, क्रूज मिसाइल हो, बड़े ड्रोन हों या फिर शॉर्ट रेंज बैलेस्टिक मिसाइल। पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम इन सभी प्रहारों से निपट सकता है। यह एक एडवांस मोबाइल सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, इस अमेरिका द्वारा विकसित किया गया है। यह कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों (एसआरबीएम) और कुछ हाइपरसोनिक मिसाइलों, जैसे रूस की किंजल मिसाइल को रोकने में सक्षम है। इस मिसाइल की ताकत अब यूक्रेन को फिर से मिल रही है। यूक्रेन-रूस जंग को रुकवाने की कोशिशें कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बेहद निराश हैं। उन्होंने कहा कि पुतिन से फ़ोन पर बात करना सुखद होता है, लेकिन फिर वह पलटकर यूक्रेन पर भीषण बमबारी शुरू कर देते हैं। यूक्रेन को हथियारों की खेप भेजने का ट्रंप का फैसला रूस-यूक्रेन जंग में एक महत्वूपूर्ण मोड़ साबित होगा है। जिन्होंने अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में पुतिन को युद्धविराम समझौते के लिए मनाने की कई कोशिश की। लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी। अब ट्रंप ने नई पॉलिसी के तहत यूक्रेन को हथियारों की नई खेप देने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई करेगा। और इसका भुगतान नाटो के देश करने वाले है। रूट ने कहा कि उपकरणों की पहली खेप के हिस्से के रूप में मिसाइलों सहित भारी मात्रा में हथियार भेजे जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और बैटरियों सहित हाई लेवल के युद्धक साजो-सामान यूक्रेन पहुंचने जा रहे हैं। यूक्रेन को मिलने वाले हथियारों में सबसे अहम है पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम। इस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को रेथियॉन कंपनी ने बनाया है और यह पहली बार 1980 के दशक में तैनात किया गया था। पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सबसे मजबूत पक्ष है इसका रडार सिस्टम है। यह एक शक्तिशाली फेज्ड-ऐरे रडार है, जो 100 से अधिक लक्ष्यों को एक साथ ट्रैक कर सकता है और मिसाइलों को सटीक निशाना बनाने में मदद करता है। प्रत्येक पैट्रियॉट बैटरी में 4-8 लॉन्चर होते हैं, जो अलग अलग प्रकार की मिसाइलों को दाग सकते हैं। पैट्रियॉट सिस्टम कई प्रकार की मिसाइलों का उपयोग करता है।जैसे विस्फोटक वारहेड के साथ, बड़े लक्ष्यों के लिए। सीजफायर की संभावनाओं पर असर: ट्रंप के इस फैसले से रूस-यूक्रेन युद्ध में सीजफायर की संभावनाएं कम हो गई हैं। रूस का मानना है कि पैट्रियट को यूक्रेन को देना सीधे तौर पर तनाव बढ़ाएगा। दोनों पक्षों की परस्पर विरोधी मांगें और विश्वास की कमी के कारण युद्धविराम की संभावना कम दिखती है। रूस ने युद्धविराम के लिए यूक्रेन से चार क्षेत्रों और क्रीमिया से सैन्य वापसी, नाटो से दूरी और रूसी भाषा व संस्कृति की सुरक्षा जैसी शर्तें रखी हैं, जिन्हें यूक्रेन ने खारिज किया है। यूक्रेन पूर्ण और बिना शर्त सीजफायर, रूसी सैन्य वापसी और युद्ध अपराधों की जांच की मांग कर रहा है। आशीष/ईएमएस 16 जुलाई 2025