दमिश्क (ईएमएस)। इजरायली सेना ने बुधवार को सीरिया के आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। हमले के दौरान एक न्यूज रिपोर्टर घबराहट में इधर-उधर भागने लगी। यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया पर हमला किया है। हमला उस वक्त हुआ जब एंकर न्यूज पढ़ रही थी तो उसी समय बैकग्राउंड में एक ब्लास्ट होता हुआ नजर आता है। इसके बाद कैमरा हिलता है और फिर न्यूज एंकर अपनी सीट से कूदकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाती हैं। हमले के बाद बैकग्राउंड में धुएं का एक विशाल गुबार उठता हुआ नजर आता है। इजरायली सेना ने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय के एंट्री गेट के पास हमला किया और कुछ घंटे बाद उसी जगह पर एक बड़ा हमला किया। कुछ दिन पहले शुरू हुई झड़पों के बाद से इजरायल ने दक्षिणी सीरिया में सरकारी बलों के काफिलों पर कई हवाई हमले भी किए हैं। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले ड्रूज बहुल क्षेत्र स्वेदा में मिलिशिया पर मंगलवार को हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इसके कारण सीरियाई सेना के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की। सुबोध\१६\०७\२०२५