16-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) राजमोहल्ला स्थित श्री क्लॉथ मार्केट वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल सभागृह में आगामी 20 जुलाई को एक दिवसीय 1 लाख इनामी राशी इंटरनेशनल चेस डे ट्रॉफी शतरंज स्पर्धा आयोजित की जा रही है जिसमें 1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्में बच्चों के 10, 15 एवं 19 वर्ष बालक एवं बालिकाओं के आयु वर्गों के मुकाबले होंगे। आयोजक सुनील सोनी एवं वीरेंद्र मुछाल ने बताया की स्पर्धा में सभी आयु वर्गों में प्रथम 10 स्थानों पर आने वाले बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार जैसी पुरस्कार राशी, ट्रॉफी, मेडल्स एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025