16-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) एक बार फिर इन्दौर नगर निगम में राजस्व विभाग के अधिकारियों और सहायक यंत्रियों तथा उपयंत्रियों को इधर-उधर किया गया जिसके चलते कुछ पदों पर नए अफसरों की आमद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालन यंत्री श्रीकांत काटे को पुल प्रकोष्ठ और सीटीपीटी की जिम्मेदारी और प्रधान सहायक यंत्री राहुल सूर्यवंशी को यातायात विभाग की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं तो सहायक राजस्व निरीक्षक तरुण जोशी, प्रतीक भिंडोरिया, वैभव डांगी को नए झोनों की कमान सौंपी गई है। उपयंत्री मोहित मिश्रा, राजेश चौहान, गीतेश तिवारी, सिद्धांत मेहता, शैलेंद्र नीम, आदित्य तिवारी, पुष्पेंद्र रावत, विनीता शाक्यवार, अमजद खान, नंदकुमार यादव और कई अन्य उपयंत्रियों को झोन 11, 12, 9, 7,5, 4, 3 पर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025