राज्य
16-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) जमानत पर चल रही वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामले की आरोपित सलोनी अरोरा को फर्जी जमानत मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच की सूचना पर मल्हारगढ़ पुलिस ने हिरासत मे लिया है। फर्जी जमानत के इस मामले में स्वर्गीय कल्पेश याज्ञनिक के भाई नीरज याज्ञनिक की शिकायत पर पुलिस ने सलोनी अरोरा, केदार डाबी व मधु श्रीवास्तव को आरोपी बना उनके खिलाफ 10 धाराओं (115,420, 465,466, 467,468,470,471,474 व 120 बी) में अपराध दर्ज किया है। केदार डाबी को चार दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। सलोनी को कल गिरफ्तार किया अब मधु श्रीवास्तव की तलाश जारी है। बता दें कि पत्रकार कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामले में सलोनी की भाभी डिम्पल अरोरा ने 14 मार्च 2019 को जमानत ली थी थी लेकिन भाई से विवाद के बाद डिम्पल ने जमानत वापस ले ली। कोर्ट ने सलोनी को नोटिस दिया तो जुलाई 2022 में मधु श्रीवास्तव से जमानत दिलवाई। मधु श्रीवास्तव सलोनी की वकील की बहन है। सितंबर 2023 में मधु ने भी जमानत वापस ले ली उसके बाद 2024 में सलोनी ने केदार डाबी से जमानत दिलवाई। इसी बीच नीरज याग्निक को खबर लगी कि केदार डाथी वर्ष 2022 में फर्जी जमानत कांड में गिरफ्तार किया गया था जो हाइकोर्ट इंदौर से जमानत पर छूटा था। हाइ कोर्ट ने आरोपी केदार को सशर्त जमानत आदेश में कहा था कि डाबी किसी को भी जमानत नहीं देगा। इसके बावजूद उसने सलोनी की जमानत दे दी। जिसकी शिकायत नीरज याज्ञनिक ने पुलिस को करते केस दर्ज कराया और पुलिस ने सलोनी अरोरा को गिरफ्तार कर लिया। आनन्द पुरोहित/ 16 जुलाई 2025