16-Jul-2025
...


अहमदाबाद पुलिस की कार्रवाई में छह बदमाश दबोचे, गुना जिले के धरनावदा क्षेत्र से निकला गिरोह गुना (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के गुना जिले के पारदी गिरोह के बदमाशों ने गुजरात के अहमदाबाद शहर में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की सटीक कार्रवाई से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। अहमदाबाद के सोला हाईकोर्ट व नरोड़ा थाना क्षेत्र में हुई तीन बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए गुजरात पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित छह आरोपियों को धरदबोचा है। इनकी गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन के पास की गई, जहां ये भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों में पवन उर्फ भुवन उर्फ जड़िया पारदी (40), सचिन उर्फ देवराज (20), परषोत्तम उर्फ वीर प्रताप (21), सागर उर्फ कालिया, रामलाल उर्फ बापू और करण पारदी शामिल हैं। ये सभी गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के खेजरा व कनारी गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी में प्रयुक्त औजार, ₹1.50 लाख नकद और एक विदेशी कंपनी की ₹12 लाख कीमत की घड़ी बरामद की है। आरोपियों ने खिड़कियों की सलाखें हाइड्रोलिक कटर से काटकर घुसपैठ की थी और कीमती सामान चुराया था। पुलिस के अनुसार ये लोग वारदात से पहले इलाके में कुछ दिन रहकर टोह लेते थे और फिर सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे। फिलहाल पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की तलाश कर रही है और इनके विरुद्ध बीएनएस-2023 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पारदी गिरोह के अपराध की जड़ें अब राष्ट्रीय स्तर पर गहराई तक फैलती दिख रही हैं।- सीताराम नाटानी (ईएमएस