व्यापार
16-Jul-2025


मुंबई (ईएमएस)। अगर आपका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक ने मेंटेनेंस कार्य के चलते अपनी कुछ डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की है। 17 और 18 जुलाई की रात 12 बजे से सुबह 2 बजे तक मोबाइल और नेट बैंकिंग से एनईएफटी ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकेंगे। 20 और 21 जुलाई की रात 12 बजे से सुबह 2 बजे तक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं इन ही तारीखों को रात 12 से सुबह 3 बजे तक पेमेंट गेटवे सेवा भी काम नहीं करेगी। बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि जरूरी ट्रांजैक्शन पहले ही पूरी कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। इस दौरान सावधानी बरतें और समय से पहले बैंकिंग कार्य निपटा लें। सतीश मोरे/16जुलाई ---