राज्य
16-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्वी दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में मंगलवार शाम एक मकान में आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान तनवीर (28) और नुसरत के रूप में की है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि जगतपुरी पुलिस थाने को ओल्ड गोविंदपुरा स्थित बंद गली में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 46 मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो उसने पाया कि जिस रिहायशी इमारत में आग लगी है, उसमें 10 लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों और दमकल विभाग की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया। चार घायलों को डॉ। हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां गोविंदपुरा निवासी तनवीर (28) और नुसरत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि दो अन्य घायलों की पहचान खुरेजी खास के कसाईवाली गली निवासी फैजल और आसिफ (18) के रूप में हुई है तथा उनका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। पुलिस के मुताबिक, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया इससे पहले 13 जुलाई को दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में देर रात आग लग गई थी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। आग होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित सौना रूम में लगी थी। फायर ऑफिसर ने बताया कि उन्हें रात करीब 12:17 बजे आग की सूचना मिली थी। दिल्ली के सबसे बड़े थोक मार्केट, सदर बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में 12 जुलाई की दोपहर 3:49 बजे आग गई थी। इमारत की पहली मंजिल पर लगी आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल हो गया। शुरुआत में, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। हालांकि, आग तेजी से फैलती गई, जिसके कारण 15 और दमकल गाड़ियां भेजी गईं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/जुलाई /2025