क्षेत्रीय
16-Jul-2025
...


हनुमंता मंदिर से शुरू हुई यात्रा में सात श्रद्धालु हुए रवाना, 10 से 12 दिनों में पहुंचेंगे देवीधाम गुना। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और जागरण के उद्देश्य से शहर से एक विशेष साइकिल यात्रा बुधवार को रवाना हुई। यह यात्रा पठार मोहल्ला स्थित हनुमंता मंदिर से प्रारंभ होकर जम्मू-कश्मीर स्थित मां वैष्णो देवी और हिमाचल प्रदेश के ज्वाला देवी धाम तक पहुंचेगी। यात्रा में सात श्रद्धालु शामिल हैं, जो 1700 से 1800 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे। यात्रा में शामिल बलराम पटवा निवासी चौधरी मोहल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उनका लगातार पाँचवां वर्ष है जब वे सनातन धर्म के लिए ऐसी लंबी दूरी की साइकिल यात्रा कर रहे हैं। श्री पटवा ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को धर्म के मार्ग पर वापस लाना है, जो किसी कारणवश सनातन संस्कृति और परंपराओं से दूर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि धर्म जागरण के इस अभियान के माध्यम से समाज में धार्मिक चेतना और मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। यात्रा के प्रारंभ में स्थानीय नागरिकों द्वारा जुलूस के रूप में श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से मां वैष्णो देवी के लिए ससम्मान रवाना किया गया। धार्मिक जयकारों और उत्साहपूर्ण वातावरण में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए विदाई दी गई। इस अवसर पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। सात सदस्यीय यह दल प्रतिदिन लगभग 125 से 130 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और अगले 10 से 12 दिनों में मां वैष्णो देवी व ज्वाला देवी धाम पहुंचेगा। इस दौरान वे रास्ते में पडऩे वाले मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भी रुककर पूजन-अर्चन करेंगे।