न्यूयार्क (ईएमएस)। ओपनएआई के चैटजीपीटी को बुधवार की सुबह के बड़े ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज के चलते हजारों यूजर को चैटजीपीटी को ऐक्सेस करने में परेशान हो रहे है। साथ ही इस आउटेज का असर ओपनएआई के दूसरे टूल्स पर भी हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इस आउटेज की शुरुआत सुबह 6 बजे के आसपास हुई और सुबह 7.10 पर भी पीक पर था। कई यूजर्स के ऑनलाइन पोस्ट्स में बताया कि वे चैटजीपीटी को बिल्कुल भी यूज नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने एपीआई कॉल्स, सोरा के रिस्पॉन्स में देरी और कोडेक्स के परफॉर्मेंस से जुड़ी परेशानियों का जिक्र किया। कुछ यूजर्स ने चैट स्क्रीन के ब्लैंक स्क्रीनशॉट्स के साथ लॉगिन वेरिफिकेशन लूप्स के स्क्रीनशॉट्स को भी शेयर किया है। यूजर्स ने कहा कि उन्हें चैट कन्वर्सेशन के बीच में रुकावट आ रही थी, जिससे उनका डेटा लॉस हो गया। रियल टाइम प्रोग्रामिंग हेल्प के लिए कोडेक्स पर निर्भर रहने वाले डिवेलपर्स और सोरा से वीडियो जेनरेट करने वाले क्रिएटिव्स ने भी सर्विस में देरी की शिकायत की है। ओपनएआई ने अपने स्टेटस पेज पर इस बड़े आउटेज को तुरंत स्वीकार किया। कंपनी ने कहा हम अभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। चैटजीपीटी रिकॉर्ड मोड, सोरा और कोडेक्स पर बहुत ज्यादा गड़बड़ी दिख रही है। हमने पाया है कि इस आउटेज से प्रभावित सर्विसेज के लिए यूजर्स को हाई एरर रेट का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने यूजर्स को भरोसा दिया कि इस समस्या को जल्द ठीक कर लिया जाएगा। आशीष दुबे / 16 जुलाई 2025