इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली देश की नगरीय निकायों को आज, 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सम्मानित किया जाएगा। महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु प्रातः 11 बजे से आयोजित इस पुरस्कार समारोह में सुपर स्वच्छ लीग सहित विभिन्न श्रेणियों में निकायों को सम्मानित करेंगी। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस स्वच्छता अवार्ड समारोह का इंदौर में दो स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए निगम मुख्यालय प्रांगण (स्वास्थ्य कंट्रोल रूम के पास) और राजवाड़ा पर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है। इस आयोजन के माध्यम से स्वच्छता में सिरमौर बने देश के विभिन्न शहरों के प्रयासों को सराहा जाएगा। प्रकाश/26 जुलाई 2025