क्षेत्रीय
16-Jul-2025


विधायक प्रियंका पेची की अध्यक्षता में बैठक, सभी विभागों को सौंपे गए दायित्व गुना (ईएमएस)। जिले के चंचौड़ा विधानसभा अंतर्गत बीनागंज में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में कृषि उपज मंडी कार्यालय, बीनागंज में चांचौड़ा विधायक प्रियंका पेंची की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावित रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। विधायक प्रियंका पेची ने बैठक के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री का यह दौरा जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, अत: सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का समयसीमा में गंभीरता से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिकाधिक लोग मुख्यमंत्री की जनसभा में सहभागी बन सकें। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल की समस्त व्यवस्थाएं जैसे कि पेयजल, विद्युत, मंच, चिकित्सा, पौधरोपण, स्वच्छता, परिवहन और हितग्राहियों की बैठने की समुचित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक में हेलीपेड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग स्थान और ट्रैफिक संचालन की तैयारी पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में पहुंचने वाले संभावित वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था और यातायात की निर्बाध सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। साथ ही जिन विभागों के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण या शिलान्यास प्रस्तावित है, उन्हें समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ वितरित किया जाएगा, इसके लिए विभागीय स्तर पर हितलाभ सूची और सामग्री की पूर्व तैयारी करने को कहा गया। बैठक के उपरांत विधायक पेची ने हेलीपेड स्थल का निरीक्षण भी किया और वहां की सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे सहित चांचौड़ा विकासखंड के अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी विभागों को कार्यक्रम की सफलता के लिए सजग और तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)