क्षेत्रीय
16-Jul-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) \ शहर हरा भरा रहे इसके लिए अमृत हरित अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम के सभी 66 वार्डों सहित पार्कों, डिवाइडरों में वृहद स्तर पर 11000 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जिसमें 1000 पौधे आनंद पर्वत पर रोपे गए। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा अमृत हरित अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके तहत आज शहर में सामूहिक रूप से पौधरोपण किया गया। सभापति मनोज तोमर द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय 21 के अंतर्गत विभिन्न डिवाइडरों पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सौरभ शाक्य सहित क्षेत्रीय कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 11 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 भीम नगर संत रविदास आश्रम परिसर में क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, क्षेत्राधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव सहित श्री अशोक सुमन, श्री राजेश तोमर, श्री देवानंद ऐश्वार, श्री असलम खान, श्री विशाल बागरी एवं श्री विजय कुशवाह, श्री कृष्णपाल मेहता एवं समस्त स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया गया। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 25 वार्ड 66 के अंतर्गत ग्राम बदोरी हाई स्कूल और विभिन्न जगह 490 वृक्षों का पौधा रोपण क्षेत्री पार्षद, सहायक यंत्री श्री राजीव सिंघल, क्षेत्राधिकारी श्री कपिल पटेल, विद्यालय के छात्र  आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही पार्क विभाग द्वारा सामाजिक संस्था बजरंग भक्त मंडल के सहयोग से छत्री पार्क, माधवनगर टंकी पार्क एवं वसंत विहार पार्क में 600 पौधों का रोपण किया गया एवं अंकुर ऐप पर फोटो अपलोड करवाए गए। वृक्षारोपण में पार्क विभाग नगर निगम से ग्वालियर पूर्व विधानसभा पर्यवेक्षक श्री सुभाष शाक्य, श्री सुरेंद्र कुशवाह सहित पार्क विभाग के कर्मचारी एवं बजरंग भक्त मंडल से श्री आशीष मंगल, श्री नमन अवस्थी, श्री भरत सासोंडे, श्री पवन गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे। साथ ही सागर ताल चौराहा से बहोड़ापुर चौराहा तक डिवाइडर पर 365 पौधों का आनंदनगर सेवा समिति के सहयोग से पार्क टीम द्वारा पौध रोपण कार्य किया और मानपुर पहाड़ी आवासीय परिसर में 100 पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम महाकाल सेवा समिति के सहयोग से एवं भगवत सहाय कॉलेज परिसर में विधार्थियो के सहयोग से 100 पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही डीडी नगर अटल पार्क में पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी एवं जन सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही गोले का मंदिर एयरपोर्ट डिवाइडर पर जन सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। साथ ही जोन 06 वार्ड 31 अंतर्गत मिस हिल स्कूल पर क्षेत्रीय पार्षद एवं विद्यालय के प्राचार्य, क्षेत्राधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 07 अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 20 अंतर्गत पार्क में उपनेता सत्ता पक्ष श्री योगेंद्र यादव (मंगल भैया) एवं क्षेत्राधिकारी श्री प्रकाश अहिरवार एवं समस्त स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय 12 वार्ड 45 में कैंसर पहाडी चित्रकूट धाम मंदिर में क्षेत्रीय पार्षद श्री अंकित कठ्ठल एवं क्षेत्राधिकारी सुश्री कृतिका विश्वकर्मा एवं स्टाफ द्वारा पौधारोपण किया। साथ ही वार्ड 29 में पार्षद श्री गिर्राज कंसाना एवं क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा डिवाइडरों एवं पार्क में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 17 वार्ड 38 गुप्तेश्वर मंदिर पर पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाह एवं स्थानीय निवासियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया। साथ ही जॉन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 20 बटालियन स्कूल और छात्रावास में स्कूल टीचर्स, क्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय का स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वार्ड 63 सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्राधिकारी श्री अजय शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक त्यागी, सहायक यंत्री श्री राकेश सिंह कुशवाह ने पौधारोपण किया। इसके साथ ही वार्ड 59 दरगाह वाला पार्क में क्षेत्रीय पार्षद द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही जोन 18 वार्ड 49 वृन्दावन पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्रीय नागरिक, समाज सेवी, जोनल ऑफिसर नगर निगम के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 22 वार्ड क्रमांक 61 में पृथ्वी ताल एवं डिवाइडर पर वृक्षारोपण क्षेत्राधिकारी श्री अभिषेक ठाकुर एवं जोन स्टाफ द्वारा किया गया। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 रेशम मिल टंकी के पास पौधा रोपड़ किया गया। साथ ही जोन 13 वार्ड 58 अंतर्गत बसंत विहार पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक 15 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 रामबाग कॉलोनी पार्क में  पार्षद श्री रवि तोमर एवं क्षेत्रीय नागरिक तथा क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया गया। साथ ही जॉन 10 वार्ड 21 पंचशील नगर पार्क में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय पार्षद श्री बृजेश श्रीवास, क्षेत्रीय नागरिक, जोनल ऑफिसर आदि उपस्थित रहे। साथ ही जोन 06 ख्वाजा खानून दरगाह पर मौलाना डॉ एजाज खानूनी एवं श्री रफीक, क्षेत्रीय नागरिक, जोनल ऑफिसर ने पौधारोपण किया। जोन 4 एवं 24 पर जनप्रतिनिधि एवं स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही जोन 16 वार्ड 37 मेहराब साहब की तलैया अटल रेन बसेरा में क्षेत्रीय पार्षद, जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय नागरिक, समाज सेवी, जोनल ऑफिसर ने पौधारोपण किया। जोन 02 सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, किलागेट पर अमृत हरित वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदगण वार्ड 06, 09 व 10,  क्षेत्रीय नागरिक, जोनल ऑफिसर आदि उपस्थित रहे। जॉन 10 वार्ड 23 अंबेडकर मांगलिक भवन में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुरेश सोलंकी, क्षेत्रीय नागरिक, जोनल ऑफिसर उपस्थित रहे। क्षेत्रीय कार्यालय 24 वार्ड क्रमांक 65 में क्षेत्रीय पार्षद एवं जोनल ऑफिसर एवं समस्त स्टाफ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही वार्ड 38 गुप्तेश्वर मंदिर गोल पहाड़िया पर क्षेत्रीय पार्षद एवं क्षेत्राधिकारी द्वारा पौधारोपण किया गया।