नई दिल्ली (ईएमएस)। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2025 के दौरान धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नई सनसनी बनकर उभरे हैं। बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले इस युवा खिलाड़ी ने न सिर्फ भारत बल्कि इंग्लैंड में भी अपने खेल से ऐसा प्रभाव छोड़ा है कि लोग उसे अगला सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली मानने लगे हैं। फिलहाल इंग्लैंड में चल रही इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 की यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने 3-1 से सीरीज जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। खासतौर पर एक मुकाबले में उन्होंने 31 गेंदों में 86 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे। बारिश के कारण यह मैच 40 ओवर का किया गया था, लेकिन वैभव की बल्लेबाजी ने दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित कर दिया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के विश्लेषक पीकॉक ने बताया कि जब उन्होंने वैभव को पहली बार नॉर्थम्पटनशर में देखा, तो माहौल किसी सुपरस्टार के मैच जैसा था। उन्होंने कहा कि वैभव की पारी देखने के लिए कई मीडिया तथा प्रशंसक मौजूद थे। जब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सेबेस्टियन मोर्गन की गेंद को बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर पुल किया, तो पूरे स्टेडियम में खड़े होकर तालियां बजीं। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव की सिर्फ 35 गेंदों में बनाई गई सेंचुरी ने पहले ही उन्हें लाइमलाइट में ला दिया था, लेकिन अब इंग्लैंड में मिल रही लोकप्रियता ने उनके करियर को एक नया आयाम दिया है। पीकॉक का मानना है कि उन्होंने अपने जीवन में जितने भी 14 साल के खिलाड़ी देखे हैं, उनमें वैभव सबसे खास हैं। लोगों की उम्मीदें अब वैभव को भारतीय क्रिकेट के अगले महान खिलाड़ी के रूप में देख रही हैं। इंग्लैंड के प्रशंसकों का तो यहां तक कहना है कि यह लड़का न सिर्फ तेंदुलकर और कोहली की बराबरी कर सकता है, बल्कि उनसे आगे भी निकल सकता है। अभी बेहद कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान बना चुके वैभव सूर्यवंशी को लेकर अब पूरी दुनिया उत्सुक है कि यह युवा सितारा आने वाले वर्षों में क्रिकेट की दुनिया में क्या कमाल करेगा। डेविड/ईएमएस 18 जुलाई 2025