कहा- कोऑपरेटिव का उपयोग कर ऊंटों का अस्तित्व बचाने की जा रही कोशिश जयपुर,(ईएमएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था। भजनलाल सरकार ने एसआईटी का गठन कर माफिया को कड़ा संदेश दिया। वहीं कांग्रेस के कार्यकाल में बार-बार आतंकवादी हमले होते थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को सबक सिखा दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर उनके ठिकानों को तबाह किया। इससे पहले उरी, पुलवामा हमले का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। उन्होंने कहा कि ऊंटों के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कोऑपरेटिव का उपयोग कर ऊंटों का नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च शुरू किया गया है। इससे आने वाले दिनों में ऊंटों पर कोई खतरा नहीं रहेगा। अमित शाह गुरुवार को जयपुर से करीब 22 किमी दूर दादिया में सहकारिता सम्मेलन में पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखा रहे थे। उन्होंने सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी देखी। सरकारी नौकरी पाने वालों को नियुक्ति पत्र बांटे। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से दादिया के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सका। इसके बाद वह सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने सहकारिता सम्मेलन में भाग लिया और कहा कि राजस्थान को पूरा देश ऊंटों की भूमि के रूप में जानता है। कोऑपरेटिव का उपयोग कर ऊंटों का अस्तित्व बचाने का प्रयास किया जा रहा है। दादिया में शाह ने पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी देखी। सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पांच हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 28 हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा रहा है। चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित किया जाएगा। सिराज/ईएमएस 17जुलाई25