18-Jul-2025
...


रायपुर,(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है। इस बीच खबर है कि ईडी ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। गौर करने वाली बात यह है कि आज चैतन्य का जन्मदिन है। चैतन्य को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही भूपेश बघेल के समर्थकों में आक्रोश फैल गया और आवास के बाहर नारेबाजी शुरू हो गई। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ईडी की कार्रवाई को लेकर खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “ईडी आ गई है। आज विधानसभा का अंतिम दिन है।” इससे पहले भी जब ईडी ने उनके ठिकानों पर दबिश दी थी, उस दिन उनका जन्मदिन था। इस संबंध में उनके पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा ने मीडिया से कहा, “पिछली बार दबिश भूपेश बघेल के जन्मदिन पर दी गई थी और आज उनके बेटे के जन्मदिन पर ईडी फिर पहुंची है।” सत्यप्रकाश/किसुन/18 जुलाई 2025